Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइव न्यूज़

दोंदलो मे घायल अवस्था मे मिला हिरण का बच्चा,बगोदर मे प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया हजारीबाग 

दोंदलो मे घायल अवस्था मे मिला हिरण का बच्चा,बगोदर मे प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया हजारीबाग 

दोंदलो मे घायल अवस्था मे मिला हिरण का बच्चा,बगोदर मे प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया हजारीबाग 

गिरीडीह के बगोदर प्रखंड के दोंदलो मे शनिवार को घायलावस्था मे एक हिरण का बच्चा मिला।अंशका जताया जा रहा कि जंगल मे किसी ने शिकार करने की ईरादे से हिरण पर गोली चलाया होगा।और हिरण के एक पैर मे गोली लगी थी। जिसके कारण गंभीर रुप से घायल हिरण जंगल से गांव की ओर भागे।और तडप कर दोंदलो के बंद पडे एक खदान मे छलांग लगा दी। ग्रामीणो की नजर हिरण पर पडी तो इसकी सुचना ग्रामीणो ने मुखिया तुलसी महतो को दी।इसके बाद मुखिया उक्त स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणो के सहयोग से हिरण को खदान से बाहर निकाला।

और इसकी सूचना वन विभाग को दी।इसके बाद वन विभाग की टीम उक्त स्थल पर पहुंच कर ईलाज के लिए बगोदर पशु अस्पाताल लाया।जहां चिकित्सा कर्मियो ने प्राथमिक उपचार के बाद हिरण की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया। और वनपाल अंशु पाण्डेय ने हजारीबाग ले गाया।वही मामले को लेकर वन विभाग जांच मे जुट गई है

Related Articles

Back to top button
03:52