दो युवकों की तालाब में डूबने से हुई मौत, दहल उठा पूरा क्षेत्र
हजारीबाग : हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लोहसिंहना थाना क्षेत्र के सदर प्रखण्ड स्थित मंडईखुर्द ग्राम में बंडा आहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम चंदन कुमार (उम्र- 18 वर्ष), पिता कृष्णा महतो और सोनू कुमार (उम्र 19 साल), पिता महेंद्र महतो शामिल है। दोनों दसवीं कक्षा पास कर आर्मी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। दोनों नहाने के लिए तालाब में गए थे। तभी चंदन कुमार तालाब में नहाने के क्रम में डूबने लगा जिसे बचाने के क्रम में सोनू कुमार भी कूद गया और इस तरह दोनों युवक की जान चली गई। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार के माध्यम से सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी तो तत्काल विधायक श्री जायसवाल ने अपने सदर विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार और मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को घटना स्थल पर भेजा। स्थानीय जनता और पुलिस की सहयोग से शव को तालाब से निकाला गया और तत्काल पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच लाया गया। विधायक श्री जायसवाल द्वारा मृतक शव के अंत्येष्टि हेतु तत्काल 05-05 हज़ार रुपए नगद और एक- एक बोरा चावल के तौर पर सहयोग किया गया।
क्षेत्र के दो नौजवान युवकों के इस दर्दनाक मौत पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने पीड़ित परिवार को दिया हरसंभव आश्वासन का भरोसा साथ ही इस घटना पर गहरा दुख जताया ।