Breaking Newsचुनावझारखण्डताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

दो पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की कवायद ,खंडोली और उसरी जलप्रपात का होगा कायाकल्प 

दो पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने की कवायद ,खंडोली और उसरी जलप्रपात का होगा कायाकल्प 

गिरिडीह के दो पर्यटन क्षेत्र को विकसिद करने की कवायत ,खंडोली और उसरी जलप्रपात का होगा कायाकल्प 

गिरिडीह : मनोज कुमार।

गिरिडीह : गिरिडीह के पर्यटन स्थलों को अब विकसित किया जाएगा. मशहूर पर्यटन स्थल उसरी वाटर फॉल और खंडोली को विकसित रूप देने की कवायद शुरू कर दी गई है. इसे लकेर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. राज्य के पर्यटन एवं कला संस्कृति विभाग के मंत्री सुदिव्य सोनू ने जिले के तमाम वरीय प्रशासनिक अधिकारियो के साथ स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि गिरिडीह के वाटर फॉल और खंडोली का सौन्दर्यीकरण का काम पूरा किया जाना है. इसके लिए डीसी को आवश्यक निर्देश दिया गया है. सुदिव्य सोनू ने कहा कि उसरी जलप्रपात और खंडोली गिरिडीह का चर्चित पर्यटन स्थल है, लेकिन रख रखाव के अभाव में विकसित नहीं हो पाया है, जल्द ही उसरी फॉल को विकसित कर एक बेहतर पर्यटन स्थल का रूप दिया जाएगा. आपको बता दे कि प्रकृति की मनोरम वादियों के बीच बसा उसरी फॉल और खंडोली पर्यटन स्थल बेहद आकर्षक है, जहां काफी संख्या में पर्यटक भी पहुंचते हैं.शरद ऋतु में इन स्थानों पर बाहरी शैलानियों की भीड़ उमड़ जाती है.

इन पर्यटन स्थलों के विकसित होने के बाद क्षेत्र का विकास और भी तेजी से होगा मौके पर उपायुक्त नमन प्रीयेस लकड़ा, डीडीसी स्मृता कुमारी अप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक डीएफओ मनीष तिवारी बेंगाबाद सीईओ प्रियंका प्रियदर्शी

गिरिडीह सदर सीओ मोहम्मद असलम सहित सभी विभाग के अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button