Breaking Newsखेलझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरशिक्षा

देश के प्रति बच्चों का उत्साह देखना सुखद: उपायुक्त नैंसी सहाय

"स्कूल से सरहद तक" मुहिम से जुड़ने के लिए बच्चों में दिख रहा उत्साह

“स्कूल से सरहद तक” मुहिम से जुड़ने के लिए बच्चों में दिख रहा उत्साह

उत्साहित बच्चों ने अपने हाथों से बने कार्ड को उपायुक्त को सौंपा 

देश के प्रति बच्चों का उत्साह देखना सुखद: उपायुक्त नैंसी सहाय

हजारीबाग: ” स्कूल से सरहद तक ” मुहिम से जुड़ने के लिए बच्चों में दिख रहे उत्साह को उपायुक्त नैंसी सहाय ने खूब सराहा। आज उपायुक्त वेश्म में स्थानीय विधालयों एवम विभिन्न संस्थाओं के बच्चे ने अपने नन्हें हाथों से देश के प्रति अपने सम्मान से लबरेज कार्ड को उपायुक्त को सौंपा। उपायुक्त ने बच्चो के द्वारा बनाए गए कार्ड को लेकर खुशी प्रकट करते हुए कहा की बच्चे मन के सच्चे होते है और इस नन्हीं उम्र में देश के प्रति इनकी सोच को अनुभव करना काफी सुखद है। मैं इन सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं।

Related Articles

Back to top button