देश का पहला राज्य राजस्थान बना जहां सबसे पहले एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू
देश का पहला राज्य राजस्थान बना जहां सबसे पहले एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू
देश का पहला राज्य राजस्थान बना जहां सबसे पहले एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह : देश का पहला राज्य राजस्थान बना जहां सबसे पहले एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कर दिया गया है.वकीलों की वर्षों के सपने को साकार होते हुए देखा जा सकता है राजस्थान में.इस बात को आगे बढ़ाते हुए कल रांची में ,झारखंड बार काउंसिल के चेयरमैन के आवास पर एक बैठक में यह चर्चा की गई,कि कैसे झारखंड में भी जल्द से जल्द एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट राजस्थान के तर्ज पर लागू कर दिया जाए.झारखंड में कई वर्षों से अधिवक्ताओं द्वारा आंदोलन किया गया है एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने के लिए.यदि झारखंड में राजस्थान के तर्ज पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू हो जाता है तो झारखंड के वकीलों के लिए मांग पूरी होती हुई दिखाई देगी,जिससे वकील समाज झारखंड का सुरक्षित और प्रोटेक्शन एक्ट में आ जाएगा.
बैठक में मुख्य रूप से काउंसिल के चेयरमैन एडवोकेट राजेंद्र कृष्णन,एडवोकेट एके रशीदी मेंबर ऑफ़ झारखंड बार काउंसिल,बोकारो के सचिव एडवोकेट मृत्युंजय श्रीवास्तव,देवघर के अध्यक्ष एडवोकेट राम बालेश्वर सिंह,और गिरिडीह से एडवोकेट परमेश्वर मंडल सभी बार काउंसिल ऑफ रांची के मेंबर हैं एवं अधिवक्ता साजिद महमूद शामिल हुए ।