Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

दुमका में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर उपायुक्त ने स्कूल में मत के आधिकार के बारे में बचकों को दिए ।

दुमका से मारूफ़ हसन की रिपोर्ट।

उपराजधानी दुमका में शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता- मेरा वोट मेरा भविष्य है- एक वोट की शक्ति’ को दोहराने के लिए आज संत टेरेसा बालिका उच्च विद्यालय दुमका में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह – उपायुक्त दुमका रवि शंकर शुक्ला के द्वारा जानकारी दी गई कि National Voter Awareness Contest के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2022 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रथम राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की गई है। हर एक मत के महत्व को विभिन्न रचनात्मक माध्यमों से समझाने के उद्देश्य से इसका थीम:- *मेरा मत मेरा भविष्य है- एक वोट की शक्ति निर्धारित किया गया है। इस दौरान उपायुक्त ने बच्चो को संविधान के बारे में अवगत कराया।
स्वीप के तहत् राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता लोगों की प्रतिभा एवं रचनात्मकता को प्रदर्शित करने के साथ – साथ उनकी सक्रिय सहभागिता से लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास है। यह प्रतियोगिता सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए है तथा सभी की सहभागिता से लोकतंत्र में एक मत के महत्व को प्रदर्शित करने वाले विचारों एवं सामग्रियों को प्रदर्शित करने का माध्यम है। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि दुमका जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, आएये इस प्रतियोगिता में बढ़ – चढ़कर हिस्सा लेते हुए पुरस्कार जीतकर जिला को गौरव प्रदान करें।

प्रतियोगिता को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नांकित हैं

1. प्रतियोगिता का थीम- एक वोट की शक्ति

2. प्रतियोगिता पांच कोटियों में विभाजित है :- क्विज प्रतियोगिता, स्लोग्न प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता।

3. प्रतियोगिता में तीन स्तर हैं:-

4. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उक्त सभी प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा जिसकी विस्तृत विवरणी ecisveep.nic.in/contest पर देखा जा सकता है।
5. प्रतियोगिता के विजेताओं का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चयनित निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।

6. भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप के वेवसाईट ecisveep.nic.in/contest पर प्रतियोगिता से संबंधित विस्तृत विवरण देखा जा सकता है।

7. प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को अपने नाम तथा प्रतियोगिता की कोटि के साथ अपनी प्रविष्टि को votercontest@eci.gov.in पर ईमेल करना होगा।

8. क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के वेवसाईट पर निबंधन कराना होगा।

9. सभी प्रविष्टियां दिनांक 15/03/2022 तक प्रतिभागी की विवरणी सहित ईमेल आईडी votercontest@eci.gov.in पर भेजी जा सकती हैं।

पांच कोटियों में विभाजित प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button