ट्रेनों के परिचालन को लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने सौंपा ज्ञापन —
ट्रेनों के परिचालन को लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने सौंपा ज्ञापन —
बरकट्ठा :- धनबाद मंडल के अंतर्गत बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन में विभिन्न ट्रेनों के परिचालन एवं अन्य समस्याओं के लेकर पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में रेल प्रबंधक धनबाद मंडल के नाम स्टेशन प्रबंधक चौबे को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पूर्व विधायक श्री यादव ने डीआरएम धनबाद से माँग किया है। कि कोविड-19 के कारण धनबाद मंडल के धनबाद-गया के बीच आज भी अधिकांश ट्रेनों का परिचालन नहीं होने के कारण अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, बाजार, जिला मुख्यालय एवं राजधानी के अलावा प्रमुख स्थानों पर जाने का एक मात्र साधन रेल है।उन्होंने कहा कि आसनसोल वाराणसी पैसेंजर गाड़ी अप-डाउन, आसनसोल गया ईएमयू अप-डाउन, सियालदह-कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस अप-डाउन का परिचालन यथाशीघ्र किया जाय। साथ ही कहा की रेल सरकार द्वारा मंजूरी के पश्चात हीरोडीह, सरमाटांड तथा चौबे रेलवे स्टेशन में फुटओवरब्रिज, रैम्प और सीढ़ी निर्माण का कार्य प्राक्कलन के अनुसार शुरू किया गया था, परंतु रैंम्प और सीडी निर्माण कार्य को रोक कर सिर्फ फुटओवरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है जिससे बृद्ध, बच्चे, दिव्यांग, महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पडेगा। इसके समाधान हेतु रेल प्रबंधक सरमाटांड को एक विस्तृत ज्ञापन 12 सितंबर 2020 को दिया गया था। लेकिन कोई पहल नहीं किया गया है। साथ ही आरपीएफ हजारीबाग रोड कांड संख्या 60/2020 को वापस लेने की मांग की है।ज्ञापन देने में प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव, पंसस महबूब अंसारी, भाजपा नेता किशोरी पाण्डेय, अनिल यादव, राजू यादव, वाली राम, उपेंद्र यादव, भुनेश्वर स्वर्णकार, सुखदेव यादव, राजेश यादव, दुलारचंद सिंह, मुकेश पासवान, पंकज पासवान, सुधीर शाह, गोविंद यादव, भोला यादव समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।