झारखंड बिहार एवं झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमाएं हुई सील, जिला पुलिस चौकसी के साथ कर रही वाहनों की जाँच.
साहिबगंज,ब्यूरो रिपोर्ट.
साहिबगंज:- जिला मुख्यालय में इन दिनों लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए जिला प्रशासन ने झारखंड बिहार के मिर्जाचौकी चेकनाका एवं झारखंड पश्चिम बंगाल के बरहरवा थाना क्षेत्र के बेबोपुर, लाधोपाडा, कोटालपोखर थाना क्षेत्र के जीवन्तपुर एवं साहिबगंज पाकुड़ जिला के बॉर्डर एरिया को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। इन सभी बॉर्डर पर पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ गुजर रहे वाहनों के कागजात एवं उनके स्वास्थ्य की जाँच पड़ताल कर रहे हैं। वही इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि जिला के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय से मिले आदेश के अनुसार चेकनाका से गुजरने वाले लोगों एवं सभी वाहनों को गहनता से जाँच पड़ताल की जा रही हैं। जिन लोगों के स्वास्थ्य जाँच में कोई भी लक्षण दिखाई देता है तो उसे क्वारेनटाइन सेंटर में 14 दिनों तक रखते हुए फिर से उसे बाहर भेजा जाता है। वही कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से जाँच पड़ताल किया जा रहा है।