Breaking Newsझारखण्डताजा खबरराजनीति
झारखंड के युवाओ और बेरोजगारों के साथ हुआ विश्वासघात : राजेश प्रसाद
गठबंधन सरकार के 2 वर्ष पुरे होने पर पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद प्रेस विज्ञप्तिके माध्यम से कहा के झारखण्ड सरकार ने 2021 को नियुक्ति का वर्ष घोषित किया था कहा था की झारखंड के 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देगें। पर सरकार के द्वारा कोई भी ऐसी निति सामने नहीं आई जिससे युवाओ को रोज़गार मिल सके सरकार के वादे पूरी तरह से खोखले निकले . उन्होंने कहा की राष्ट्रीय मानक के आधार पर एवं पिछडा वर्ग संघर्ष मोर्चा के सिफारिश के आधार पर पीछडी जाति को 36 % आरक्षण सुनिश्चित करे साथ ही जातीय जनगणना करना सुनिश्चित करे । किसानों का ऋण एवं बिजली का बिल माफ करे उनका ये भी कहना है की झारखंड मे आज तक स्थानीय निती एवं नियोजन निती स्पष्ट नही है । गठबंधन की सरकार ने 32 के खातियान के आधार पर स्थानीय निती बनाने का वादा किया था ।