Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

झारखंड -JSSC: 2855 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षक की होगी नियुक्ति , 4 मई तक कर सकते हैं आवेदन 

झारखंड -JSSC: 2855 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षक की होगी नियुक्ति , 4 मई तक कर सकते हैं आवेदन 

झारखंड -JSSC: 2855 पदों पर प्रशिक्षित शिक्षक की होगी नियुक्ति , 4 मई तक कर सकते हैं आवेदन 

रांची:कुंवर यादव 

झारखंड: झारखंड में अब लगातार बहाली होना शुरू हो गया है फिलहाल झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने राज्य में प्रशिक्षित शिक्षक के 2855 पदों की बहाली (भर्ती) के लिए योग्य आवेदकों से आवेदन के लिए आमंत्रित किए हैं । आपको बताते चलें कि इस भर्ती में इस पद के लिए योग्यता B.ED और स्नातकोत्तर डिग्री (प्रासंगिक अनुशासन ) है इस बहाली में वही लोग आवेदन करें जिस आवेदकों की उम्र 45 वर्ष हुई हो वहीं आवेदक इस फार्म को भरें ।

 

क्या और कितना जाने 

 

अगर आप आवेदन करते हैं और आप की बहाली पूर्ण हो जाती है तो इसका वेतनमान 47,600 से 1,51,100 (स्तर 8) पर महीना मिलेगा ।

 

जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इसका कार्यस्थल झारखंड में ही होगा इसके अलावा सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क मात्र ₹100 है एससी और एसटी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹50 है. इसकी चयन की प्रक्रिया लिखित परीक्षा, साक्षात्कार पर आधारित होगा . इच्छुक और पात्र उम्मीदवार JSSC की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर आज से ही आवेदन करना सुरु कर दे और इसका ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 मई 2023 तक है आवेदन करने के बाद इसका आवेदन शुल्क का भुगतान आप 8 मई 2023 तक कर सकते हैं ।

आपको यह भी बताते चलें कि आवेदकों को आवेदन शुल्क मात्र ₹100 देना है और आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के बाद आवेदन का शुल्क भुगतान करने का अंतिम तिथि है 8 मई 2023 तक चयन होने के बाद वेतन ₹1.50 लाख रुपए तक मिलेगा . झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगी परीक्षा PGTTCE -2023 (नियमित रिक्त) के लिए बाहली निकाली है ।

Related Articles

Back to top button