झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य चुने जाने के उपलक्ष्य में अभिनन्दन समारोह का आयोजन ,
अशोक मंडल को पुनः झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य चुना गया
राज्य में हेमंत सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने एवम अशोक मंडल को पुनः झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य चुने जाने के उपलक्ष्य में निरसा विधानसभा के मुगमा मोड में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया।मौके पर झामुमो के एगारकुण्ड प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ सोरेन,निरसा प्रखंड उपाध्यक्ष शंकर भंडारी,विनोद सिंह,विमल चक्रवर्ती,उपेंद्र नाथ पाठक सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।सभी ने अशोक मंडल को फूलमाला एवम गुलदस्ता देकर अभिनन्दन किया ।मंचाशीन सभी वक्ताओं ने हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हेमंत सरकार के कार्यों एवम योजनाओं को दर्शाया। मौके पर मौजूद अशोक मंडल ने कहा कि राज्य में सरकार बनने के बाद विपरीत परिस्तिथियों में भी राज्य सरकार ने काफी बेहतर कार्य किये है , और आज के इस खास दिन पर राज्य भर में सैकड़ों योजनाओं को धरातल पर भी उतारा गया है ,उन्होंने कहा की राज्य सरकार ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं को पहुँचाने में सफलता हासिल की है और जनहित के तमाम क्षेत्रों में काफी बेहतर कार्य हुए है जिससे राज्य को विकसित राज्य के दिशा में लेकर जाने का मार्ग प्रसशत हुए हैं और आगमी तीन वर्षों में जो भी जनता से वादा किया गया था उन्हें राज्य सरकार हर हाल में पूर्ण करेगी ।आज हेमंत सरकार की ही देन है जो आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर पंचायत में अधिकारी जनता के बीच में जाकर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे है।