जूनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में, जावंगा से पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन
जूनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप में, जावंगा से पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन
छत्तीसगढ़/दंतेवाड़ा : एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया भिलाई के पंत स्टेडियम में 05 दिसंबर 2021 को आयोजित की गई थी, जिसमें एकलव्य खेल परिसर जावंगा से पांच खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप के चयन प्रक्रिया के लिए जगह बनाई है। बालक वर्ग से ओम बागी एवं बालिका वर्ग से सत्यभामा कश्यप, प्रगति ठाकुर, प्रिया कवाची और रंजीता कश्यप का चयन पश्चिम बंगाल के बर्दमान में 25 से 30 दिसंबर तक आयोजित 45वीं जूनियर नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के सलेक्सन ट्रायल के लिए किया गया है।
राज्यस्तरीय कोचिंग कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बर्दमान पश्चिम बंगाल में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप का हिस्सा बन सकेंगे। एकलव्य खेल परिसर से वॉलीबॉल कोच श्रीकांत मोदी ने बताया कि हमारे सभी खिलाड़ियों का चयन निश्चित रूप से राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा। एकलव्य खेल परिसर जावंगा के अधीक्षक रजनीश ओसवाल ने कहा कि बच्चों ने कड़ी मेहनत करके यह मुकाम पाया है, नेशनल में चयन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे.