जिले मे हुआ महिला आयोग का गठन, आशा कुमारी बानी अध्यक्ष
जिले मे हुआ महिला आयोग का गठन, आशा कुमारी बानी अध्यक्ष
पलामू- जिले मे हुआ महिला आयोग का गठन, आशा कुमारी बानी अध्यक्ष
पलामू: जिला के कुशवाहा भवन में ऑल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्पलाई ऑर्गेनाइजेशन काउंसिल की बैठक की गई. बैठक में उपस्थित रांची की टीम ने महिला विंग को उनके खिलाफ हो रहे शोषण अत्याचार उनके साथ शारीरिक मानसिक अत्याचार आदि के बारे में बताया और उनके खिलाफ आवाज उठाने की भी बात कही। रांची की टीम ने बताया कि आज महिलाओं का शोषण महिलाओं पर अत्याचार जिस प्रकार हो रहा है उसके खिलाफ समाज में एक अलग मैसेज जा रहा है जिसको लेकर हम पलामू में महिलाओं को एक अलग प्रतिरूप और जागरूक करने का काम करेंगे मौके पर सैकड़ो महिलाओं के समीप चुनाव का कार्य कराया गया
जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष आशा देवी को बनाया गया उपाध्यक्ष में पूजा देवी सुषमा देवी अनीता देवी आदि को बनाया गया सचिव में ममता देवी अनीता देवी मीना देवी को बनाया गया कोषाध्यक्ष सुषमा बौद्ध बनी,अध्यक्ष आशा देवी ने कहा कि पलामू जिला में अगर किसी तरह का महिलाओं पर अत्याचार हो रहा हो सामाजिक बहिष्कार हो रहा हो चाहे दहेज को लेकर चाहे उनका शारीरिक मानसिक शोषण हो रहा हो उसके लिए हमारी महिला विंग की टीम और हम तैयार हैं उन्होंने कहा कि हम दलित सूचित लाचार मजबूर असहाय दुखिया के साथ सबसे पहले मदद के लिए खड़ा रहेंगे मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद थी .