जिला खनन पदाधिकारी ने कहा, अवैध खनन माफिया हो जाए सावधान , नही तो अब खैर नहीं ।
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा, अवैध खनन माफिया हो जाए सावधान , नही तो अब खैर नहीं ।
जिला खनन पदाधिकारी ने कहा, अवैध खनन माफिया हो जाए सावधान , नही तो अब खैर नहीं ।
गिरिडीह: समाहरणालय परिसर में गुरुवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फ़ोर्स की बैठक की गई। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि औचक निरीक्षण के क्रम में एक जुलाई से तीन अगस्त तक अवैध उत्त्खनन/ परिवहन के मामले में पत्थर खनिज के 03 वाहन एवं खनिज बालू से 70 कुल 73 वाहन को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों में से कुल दो लाख 56 हज़ार रूपये जुर्माना राशि की वसूली की गई है। बताया गया की इस क्रम में औचक निरीक्षण के क्रम में बेंगाबाद अंचल के मौजा, चतरो, मंझलाडीह, गादीश्रीरामपुर स्थित प्लांटों में निरीक्षण किया गया। इस दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर चालान भी काटा गया। अवैध रूप से संचालित 6 माईका फैक्ट्री को शील कर संबंधितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि गांडेय प्रखंड के कुछ गांव के ग्रामीणों ने क्रशर के कारण वातावरण प्रदूषण की शिकायत दर्ज कराई है। इस पर उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण इस मामले की अविलम्ब जांच करेंगे एवं जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। बैठक में परियोजना पदाधिकारी सीसीएल ने बताया की माइंस बंद है लेकिन कुछ स्थानों पर अवैध खनन हो रहा है। इस पर उपायुक्त ने उक्त स्थल पर निरंतर छापेमारी करने का निर्देश दिए। अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु उपायुक्त ने नीमाडीह, पचंबा, गम्हरिएसयाटांड,तिसरी एवं बराकर पुल, ताराटांड पर चेक नाका लगाने का निर्देश दिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण परिषद तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।