जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,रेंजर व थाना प्रभारी के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा- आदर्श युवा संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष – गौतम
बरकट्ठा/ संवाददाता/ ईश्वर यादव.
_________________________________________
मृतक को न्याय नहीं मिला तो जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी,रेंजर व थाना प्रभारी के खिलाफ खोलेंगे मोर्चा- आदर्श युवा संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष – गौतम
आदर्श युवा संगठन ने मृतक परिजनों के लिए 20 लाख मुआवज़ा की मांग की ..
बरकट्ठा : आदर्श युवा संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष सह युवा समाज सेवी गौतम कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बरकट्ठा के चुगलामो पंचायत के अन्तर्गत सिमरिया जंगल स्थित अवैध पत्थर खादान में हुए हादसे के शिकार राकेश कुमार के न्याय को लेकर आदर्श युवा संगठन ज़ोरदार आंदोलन करेगी।उन्होंने कहा मौत के जिम्मेदार के साथ अवैध उत्खनन में मिलीभगत अधिकारियों को भी नही बख्सा जाएगा।गौतम कुमार ने कहा कि बीते कई वर्षो से अवैध पत्थर उखनन कार्य आखिर किसके इशारे पर चल रहा था।
कहीं ना कहीं अवैध उत्खनन हजारीबाग जिला खनन पदाधिकारी,जंगल विभाग के फॉरेस्टर व रेंजर,बरकट्ठा के अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी के अनदेखी व मिलीभगत से चल रहा था।इन्हीं लोगों के मिलीभगत के कारण राकेश कुमार को अपनी जान गंवानी पड़ी।आदर्श युवा संगठन जिला खनन पदाधिकारी से मृतक के परिजन को मुआवजा के तौर पर बीस लाख रुपया व उनके एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग करती है।साथ ही साथ दोषी व्यक्तियों की गिरफ्तारी बीस घंटे के अंदर करने का चेतावनी भी दी।उन्होंने कहा कि अगर बीस घंटे के अंदर दोषी लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो हजारों की संख्या में हमलोग बरकट्ठा थाना व प्रखंड मुख्यालय का घेराव करेंगे।