Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

जाति, आय व आवसीय प्रमाणपत्र को ले कर अंचल अधिकारी से मिले समाजसेवी सी के पाण्डेय

जाति, आय व आवसीय प्रमाणपत्र को ले कर अंचल अधिकारी से मिले समाजसेवी सी के पाण्डेय

जाति, आय व आवसीय प्रमाणपत्र को ले कर अंचल अधिकारी से मिले समाजसेवी सी के पाण्डेय

हजारीबाग/बरकट्ठा: विद्यार्थियों की समस्या जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र को ले कर समाजसेवी व जिप सदस्य प्रतिनिधि सी के पाण्डेय बरकट्ठा अंचल अधिकारी श्रीकान्त लाल मांझी से मिल के जल्द ही समाधान का अनुरोध किया। अंचल अधिकारी श्रीकान्त लाल माँझी ने बताया कि स्टाफ की कमी को ले कर वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। जल्द ही विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। सरकारी नियमो के अनुसार स्कूल कॉलेजों मे नामांकन कराने, छात्रवृत्ति, निजी या सरकारी नौकरी आदि अन्य कार्यों के लिए आवेदन करने मे सभी जगहों में आवेदको के लिए अपना जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। किंतु विभागीय स्तर पर इन अति आवश्यक प्रमाण पत्रों के निर्गत करने में शिथिलता एवं लापरवाही बरते जाने से स्कूली छात्र -छात्राओं एवं रोजगार की आस लगाए युवाओं के जेहन मे सुनहरे भविष्य चिंता सता रही है।

सरकारी आदेश के अनुसार क्या है नियम

सरकारी आदेश के अनुसार जाति -आय प्रमाण पत्र 15 से 30 दिनों और आवासीय प्रमाण पत्र करीब 30 से 45 दिनो के अंदर निर्गत किया जाना चाहिए। बावजूद अंचल कार्यालय मे जाति ,आय और आवासीय प्रमाण पत्र के सैकडों आवेदन फाइलो मे पडे कार्यालय की शोभा बढा रहे हैं। इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश पाण्डेय, रिंकू माली, बालमुकुंद पाण्डेय, मुकेश साव, रोहित यादव एवं मौलाना जैनुद्दीन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button