Breaking Newsझारखण्डताजा खबर
जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत ,
बिना हेलमेट के चला रहा था बाइक
जमशेदपुर में शनिवार को हुए सड़क हादसे में 1 युवक की मौत हो गई। मामला जुगसलाई थाना अंतर्गत पिगमेंट्स के पास का है। मृतक की पहचान जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड निवासी 20 वर्षीय आशीष कुमार शर्मा के रूप में की गई है। घटना में दूसरा युवक घायल हुआ है। इसका नाम आकाश देवगम बताया जा रहा है। दोनों युवक 1 बाइक पर सवार थे। इन दाैरान दोनों ने हेलमेट नहीं पहनी थी।
आकाश के अनुसार मोटरसाइकिल आशीष चला रहा था। टाटा पिगमेंट्स कंपनी के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे आशीष के सिर पर गंभीर चोट लगी। उसे इलाज के लिए MGM अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आशीष के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने घटना की जांच की मांग करते हुए शव लेने से मना कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।