छात्र नौजवान मोर्चा ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
छात्र नौजवान मोर्चा ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
छात्र नौजवान मोर्चा ने शहर में किया विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: झारखंड़ सरकार के द्वारा बनाये गए नियोजन नीति को झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा रद्द किए जाने के विरोध में आज छात्र नौजवान मोर्चा के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान काफी संख्या में छात्र – छात्राओं के द्वारा शहर के झण्डा मैदान से एक रैली निकाली गई जिसमें काफी संख्या में छात्र शामिल हुए. यह रैली झंडा मैदान से होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भृमण करते हुए वापस टावर चौक पहुंची. इस दौरान यंहा झारखंड सरकार का पुतला फूंका गया. इस मौके पर काफी संख्या में छात्र शामिल हुए और हाथों में तख्तियां लेकर
सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने सरकार से जल्द से जल्द फिर से नियोजन नीति में सुधार कर रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की. कहा कि अगर एक माह के अंदर नियोजन नीति में सुधार नहीं किया गया तो छात्रों के द्वारा इसके बड़े पैमाने पर विरोध – प्रदर्शन किया जाएगा ।