चलकुशा प्रखण्ड में विभिन्न पंचायत का दौरा में आम जनता से मुखातिब हुए गौतम
इस बार एक लाख पार - नंदकिशोर बर्नवाल
चलकुशा प्रखण्ड में विभिन्न पंचायत का दौरा में आम जनता से मुखातिब हुए गौतम
इस बार एक लाख पार – नंदकिशोर बर्नवाल
हजारीबाग: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चलकुशा प्रखंड के चौबे ,अलगड़िहा, खरगु,मसकेडीह,सेवाटांड़,मानगो , मनाईया इत्यादि पंचायतों का दौरा कर अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर युवा नेता गौतम ने खुशी जाहिर की।गौतम कुमार ने कहा कि आज तक मेरी पहचान काम के आधार पर बना।शुरू से उद्देश्य रहा कि मैं जानता से जुड़कर उनके हित मे काम करूँ।ताकि जनता का भला हो।20 बर्षो से बरकट्ठा विधानसभा की राजनीति चाचा भतीजा के खेल में फसा रहा।जनता को जाती,धर्म और पार्टी के नाम बैकुफ बनाकर अपना तिजोरी भरते रहे।लेकिन अब जनता जाग चुकी की इस बार का मतदान किसके पक्ष में होगा, आने वाला समय मे जनता जरूर जवाब देगी।इस बार जनता बदलाव के मुंड में दिख रही,और आशा है कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा की जनता चाचा भतीजा को उनके किये कर्म का परिणाम जरूर देखने को मिलेगा।इस बार एक लाख पार के नारा से चलकुशा प्रखंड के आम जनमानस को मंत्र देकर जोश भरने का काम किये।विभिन्न पंचायतों में अलगड़िहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजीत
रजक,समाजसेवी दुर्गा यादव,लक्षमण कुमार राणा, मनोज कुमार,संजय कुमार,मुकेश कुमार राणा रितिक कुमार,सुनील रजक,अरुण दास, रीतलाल सिंह,बिनोद चौधरी,रामजी चौधरी,बीरेंद्र कुमार,अजय कुमार,सुरेश कुमार,बाबुलाल मिस्री, नंदकिशोर बर्नवाल,रामकिशोर प्रसाद,प्रकाश स्वर्णकार, दिलीप सोनी,शिबु कुमार,धीरज सोनी इत्यादि सैकड़ो लोगो से मुलाकात कर विधानसभा में परिवर्तन का नारा बुलंद किये।