गिरिडीह फैक्ट्रियों में लगातार हो रहा है हादसा,सुरक्षा का इंतजाम पर है बड़ा सवाल – माले
गिरिडीह फैक्ट्रियों में लगातार हो रहा है हादसा,सुरक्षा का इंतजाम पर है बड़ा सवाल - माले
गिरिडीह फैक्ट्रियों में लगातार हो रहा है हादसा,सुरक्षा का इंतजाम पर है बड़ा सवाल – माले
गिरीडीह: माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि बीते दिन कार्बन रिसोर्स फैक्ट्री महतोडीह में धमाका हुआ,धमाके में बंगाल के श्याम प्रसाद,गिरिडीह बरवाडीह का शाहबान अंसारी,
झरिया का तबीस अंसारी बुरी तरह से जले है गिरिडीह के निजी अस्पताल में इलाज फिर उसके बाद घायल को जिले से बाहर रेफर कर दिया गया।
सिन्हा ने यह भी दावा किया कि इससे पहले भी वही फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था,लेकिन उसी दबा दी गई थी,उसमे भी घायल हुए थे लोग,लेकिन मानसिक रूप से दबे हुए मजदूर के पास संगठन नही है इसलिए उनका कोई नही है,सरकार के प्रतिनिधि इस विषय को उच्चस्तरीय जांच करने की अपील हम करते है, काफी गड़बड़ी सामने आएगी,सरकार को और प्रशासन को भी हम लिखित ज्ञापन देंगे ताकि आगे मजदूरों की जान सुरक्षित हो सके। लोकल जनता को आंदोलन के लिए आना होगा,जनता जिनको वोट देकर के ऊपर लेबल पहुचाती है, जनता को साथ नही मिलता,माले ही आम जनता का सहारा बनेगा।
माले के वरिष्ट नेता राजेश यादव ने कहा कि आए दिन लगातार हादसा होता है भाकपा माले आगे बढ़कर भुक्तभोगी के सहारे के लिए खड़ा रहता है,ज्ञात हो कि साल भर पहले भी सद्दाम मामले में माले ने फैक्ट्री के सामने खड़ा होकर प्रदर्शन किया था जिसके एवज में फर्जी मुकदमा करवा दिया गया,मतलब साफ है कि फैक्ट्री मजदूरों के साथ खड़े होने वाले को फैक्ट्री मालिक और विरोधी ताकत आंदोलनकारियो को टारगेट करते है,यह भी ज्ञात होगा की लगभग 500 अज्ञात पर मुकदमा किया गया था, श्री यादव ने कहा कि उच्चस्तरीय जांच हो वरना संबंधित अधिकारी और फैक्ट्री के सामने प्रदर्शन करेंगे,लेबर ऑफिस और संबंधित अधिकारी तेजी से छापामारी मार के जांच करें,यदि सात या आठ फर्निश फट गया तो आस पास इलाका,में भी बड़ी बर्बादी होगी अभी ,एक और तीन में ऐसी घटना घटी है शायद जांच वाले अधिकारी इसको संज्ञान में ले, डेटा सही है कि नहीं जांच की जाय।
माले नेता ताज हसन ने कहा कि मुफ्फसिल एरिया का 60 प्रतिशत युवा त्रस्त है सभी फैक्ट्री में जाना चाहते है कार्य करने लेकिन लोकल को शायद इसलिए नही रखा जाता ताकि किसी का हादसा हो तो पता भी नही चल सके मजदूर,गरीब,कमजोर को एक जुट मिलकर चलना होगा,वरना लगातार मजदूरों के साथ ऐसी घटनाए आम बात है।
माले नेता आलम रजा,माले नेता उज्जवल साव,माले नेता कलाम आदि नेता संगठन को तेजी बढ़ा कर फैक्ट्री मजदूर को संगठित करेंगे,वही माले नेत्री प्रीति भास्कर,माले नेता निशांत भास्कर,मनीष वर्मा,संजय यादव प्रदीप यादव आदि भी इस कार्य में लगेंगे।