Breaking Newsचुनावझारखण्डटेक्नोलॉजीताजा खबरराजनीतिलाइफस्टाइललाइव न्यूज़

गिरिडीह कॉलेज समेत विभिन्न कॉलेजों और हॉस्टलों में सोमवार को आजसू छात्रसंघ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

गिरिडीह कॉलेज समेत विभिन्न कॉलेजों और हॉस्टलों में सोमवार को आजसू छात्रसंघ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

 

गिरिडीह कॉलेज समेत विभिन्न कॉलेजों और हॉस्टलों में सोमवार को आजसू छात्रसंघ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरीडीह: गिरिडीह कॉलेज समेत विभिन्न कॉलेजों और हॉस्टलों में सोमवार को आजसू छात्रसंघ के द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान जेएसएससी सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक मामले का विरोध किया गया। बताया गया कि पीछले 28 जनवरी को जेएसएससी सीजीएल का एग्जाम हुआ था, लेकिन जो एग्जाम करवाने में 8 साल लगा उसे रद्द होने में 8 घंटे भी नहीं लगा। परीक्षा पेपर रद्द होने से सैकड़ो छात्रों का भविष्य खराब हुआ है। कहा की कड़ी मेहनत कर छात्र तैयारी करते हैं लेकिन जब उसे पता चलता है कि कुछ अधिकारियों और सरकार के नुमाइंदों के द्वारा ऊंची रकम में सीट ही खरीद लिया जाता है और परीक्षा से पहले ही पेपर को लीक कर दिया जाता है तो छात्रों को अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगता है। यदि छात्र इसका लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करते है तो छात्रों के ऊपर ही एफआईआर कर दिया जाता है।

इसी को लेकर आज आजसू छात्र संघ पूरे राज्यभर में आंदोलन कर रही है। कल सभी जिलों में मसाल जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर जिला अध्यक्ष अमित यादव जिला प्रभारी विनोद रजक,वरीय उपाध्यक्ष तनवीर हसन,उपाध्यक्ष राजेश स्वर्णकार, सचिव अक्षय यादव छोटू, यादव उमेश,यादव संदीप चौधरी, जितेंद्र महतो आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button