गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में सेमेस्टर थ्री की परीक्षा में भारी लापरवाही अंधेरे में विद्यार्थी हंगाम….
गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में सेमेस्टर थ्री की परीक्षा में भारी लापरवाही अंधेरे में विद्यार्थी हंगाम....
गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में सेमेस्टर थ्री की परीक्षा में भारी लापरवाही अंधेरे में विद्यार्थी हंगाम….
गिरिडीह:गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह में इन दिनों सेमेस्टर थ्री की परीक्षा चल रही है। आरके महिला कॉलेज की छात्राओं का सेंटर गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह बनाया गया है। लेकिन परीक्षा के दौरान कॉलेज प्रशासन की ओर से लापरवाहीया देखने को मिली। दरअसल यह मामला तब प्रकाश में आई जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अचानक परीक्षा हॉल में पहुंचे। उन्होंने देखा की महिला कॉलेज की छात्राएं बिजली न होने से बेबस होकर परीक्षा देने को मजबूर थी। बिजली नहीं रहने के कारण कई छात्राएं सिढ़ी पर बैठकर कॉपी लिखते हुई नज़र आई तो कई छात्रा रोशनी तलाश्कर ज़मीन में नीचे बैठकर। इस दौरान वहां कोई शिक्षक भी मौजूद नहीं थे। नगर मंत्री अक्षय कुमार ने बताया कि कॉलेज में जेनरेटर रहने के बाद भी छात्राएं अंधेरे में परीक्षा देने पर मजबूर थी।
उन्होंने कहा कि इससे साफ पता चलता है कि कॉलेज प्रशासन द्वारा परीक्षा की समय लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा की इसकी शिकायत केंद्रीय शिक्षा मंत्री को की जाएगी। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की जाएंगी।