Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ों से ज्यादा किशोरों में उत्साह

 

लातेहार/बरवाडीह:-कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ों से ज्यादा किशोरों में उत्साह है। किशोरों के उत्साह का अंदाजा बरवाडीह परियोजना बालिका उच्च विद्यालय के आंकड़ों से लगाया जा सकता है।जंहा तीन दिन में 232 बालिका मे से 94 लोगो ने पहला टीका लगवा चुके हैं। यह आंकड़ा युवा और बुजुर्गों के शुरुआती दौरा से कहीं ज्यादा है। टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को किशोरियो से सीख लेनी चाहिए। बड़े भले ही अपनी इस जिम्मेदारी से दूर हों, लेकिन कोरोना से लड़ाई में किशोर अपनी सक्रियप भूमिका निभा रहे हैं।सोमवार को किशोरों के टीकाकरण की शुरुआत हुई है। अभियान के तीसरे दिन जिले में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों और किशोरियों ने कोरोना से बचाव का टीका लगवाया। सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक स्कूलों में टीकाकरण किया गया। जबकि सरकारी अस्पतालों में शाम पांच बजे तक टीके लगाए गए। स्कूलों में बनाए गए बूथों पर किशोरों और किशोरियों में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह था। स्कूलों में टीका लगवाने के लिए कतारबद्ध खड़े नजर आए।

Related Articles

Back to top button