Breaking Newsअपराधझारखण्डताजा खबरबिजनेस

कोडरमा:अवैध लॉटरी पर बड़ी कार्रवाई, टिकट के साथ 2 लाख कैश और पांच लोग भी हिरासत में ,खुलेगा राज….

अवैध लॉटरी पर बड़ी कार्रवाई, टिकट के साथ 2 लाख कैश और पांच लोग भी हिरासत में ,खुलेगा राज....

अवैध लॉटरी पर बड़ी कार्रवाई, टिकट के साथ 2 लाख कैश और पांच लोग भी हिरासत में ,खुलेगा राज….

कोडरमा: ब्यूरो रिपोर्ट 

झारखंड/कोडरमा: झारखंड में लगातार हो रहे अवैध लॉटरी के कारोबार पर पढ़ रहे हैं छापा हो रही है कार्यवाही इसके बावजूद भी धड़ल्ले से चलाया जा रहा है अवैध लॉटरी का कारोबार, कोडरमा जिला में लंबे समय से अवैध लॉटरी का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है , इसके पूर्व में भी कई बार अवैध लॉटरी कारोबारियों पर नकेल कसने का प्रयास किया गया था लेकिन अवैध लॉटरी नही रुका ,पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है l

 

जाने क्या हुआ….

 

आपको बताते चलें कि शहर से गुप्त सूचना के आधार पर आज पुलिस ने अवैध लॉटरी पर छापेमारी कर लगभग 3867 अवैध लॉटरी टिकट और 198780/-  कैश रुपए बरामद किया है, छापेमारी के दौरान अवैध लॉटरी और कैश रकम के अलावे पांच लोगो को भी हिरासत में लिया गया है।

जाने क्या है मामला…..

 

झारखंड के कोडरमा में अवैध लॉटरी पर छापेमारी कर कार्रवाई किया गया है,अपको जानकारी हो की गुप्त सूचना के आधार पर झुमरी तिलैया थाना क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट को लेकर कई जगह छापेमारी की गई , छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में लॉटरी टिकट और लाखों रुपये नगद (Case) बरामद किया गया है।

 

क्या क्या हुआ बरामद जाने ….

 

अपको बता दे की यह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में पुलिस ने अवैध रूप से लॉटरी संचालन के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है,फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए अवैध लॉटरी बिक्रेताओ के लोगों से पूछताछ कर रही है ।

 

क्या मिली जानकारी जाने …..

अपको यह भी बता दे की इस कार्रवाई को लेकर बताया जाता है कि कोडरमा पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कोडरमा/ झुमरी तिलैया शहर के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से लॉटरी का टिकट बेचा जा रहा है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक कोडरमा ने तकनीकी साखा को निर्देश किया और तिलैया पुलिस के सहयोग से शहर के ताराटांड़, जनक मार्केट और शहर के व्यस्तम इलाका झंडा चौक और कई अन्य ठिकाने पर ताबतोड छापेमारी की गई जहा से रंगे हाथ अवैध लॉटरी के टिकट और भरी मात्रा में नकदी समेत पांच लोग भी पुलिस के गिरफ्त में या गए ।

 

अपको जानकारी हो की कोडरमा के झुमरी तिलैया में अवैध लॉटरी का धंधा पिछले कई महीनों से गुप्त रूप से चलाया जा रहा था ।

अपको यह भी जान कर हैरानी होगी की ये अवैध लॉटरी के इस खेल में लोग लालच में पैसे लगाते थे और फिर उनकी लत लग जाती थी, फिर धीरे-धीरे लोग लॉटरी के लालच में फंसकर अपना सब कुछ गंवा बैठते है और मिलना कुछ नही होता है अगर कहे तो सिर्फ लालची के अलावा कुछ नही मिलता , अपको यह भी बता दें कि लॉटरी का टिकट झारखंड में प्रतिबंधित है जबकि इसका संचालन पश्चिम बंगाल से किया जाता है फिलहाल पुलिस लॉटरी कारोबारी और इसके मुख्य सरगना तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है अब देखना ये होगा की इस कार्रवाई से क्या कोडरमा में अवैध लॉटरी का खेल पर लगाम लग पाता है या नही यह भी जिला प्रशासन के लिए बड़ी सवाल खड़ी हो सकती है ।

Related Articles

Back to top button