केजीबीभी में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
केजीबीभी में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को दिया गया प्रशिक्षण
प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरकट्ठा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण वीडियो के माध्यम से गुरुवार को दिया गया। इस प्रशिक्षण में एसएमसी के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष समेत सभी 12 सदस्य तथा विद्यालय की वार्डन मनीषा देवी ,शिक्षिका पूनम महतो, लेखापाल प्रीति कुमारी, सीआरपी रामकृष्ण पांडेय,बीपीएम धीरज कुमार शर्मा उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में उपस्थित लोगों को विद्यालय की देखभाल तथा सभी प्रकार की गतिविधियों में सहयोग करने से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य, शिक्षा,सफाई से संबंधित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। मौके पर उपस्थित वार्डन मनीषा देवी ने सदस्यों से कहा कि प्रत्येक माह की 25 तारीख को एसएमसी की बैठक विद्यालय में आयोजित की जाती है जिसमें सभी सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य है। मौके पर एसएमसी सभी सदस्य,अध्यक्ष क्रांति देवी, उपाध्यक्ष धनेश्वर राम,वार्डन मनीषा देवी ,संकुल साधन सेवी रामकृष्ण पांडेय,बीपीएम बरकट्ठा धीरज कुमार शर्मा उपस्थित थे।