Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदेशबिजनेसलाइव न्यूज़

केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर , 2022 के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । 

केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर , 2022 के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । 

केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर , 2022 के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । 

हजारीबाग:ब्यूरो रिपोर्ट 

हजारीबाग: केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा 31 अक्टूबर से 06 नवम्बर , 2022 के बीच सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह के लिए “ भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत “ विषय का चयन किया गया है ।

इस जागरूकता सप्ताह में लोक सेवकों के बीच सत्यनिष्ठा ,पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने हेतु कई कार्यक्रमों का आयोजन कार्यालयों में किया जाता है। इसी के तहत बैंक ऑफ इंडिया , हजारीबाग अंचल में आज  बैंक के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा “ सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा “ ली गयी , जिसमें हम सभी ने यह प्रतिज्ञा ली कि हम किसी भी प्रकार के भ्रष्ट आचरण का हिस्सा नहीं बनेंगे तथा भ्रष्टाचार के दृष्टांतों पर भी कड़ी कार्रवाई करेंगे। साथ ही हम सभी ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उदाहरण के रूप में खुद को स्थापित करने का प्रयास करेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में आंचलिक प्रबंधक श्री वी वी कृष्ण किशोर ,उप आंचलिक प्रबंधक श्री राजेश कुमार बेन्स , सहायक महाप्रबंधक ,

एसएमईसीसी राजेश सिंह जी , सभी मुख्य प्रबंधक के साथ समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें । इस अवसर पर आंचलिक प्रबंधक द्वारा राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के संदेश का वाचन किया गया एवं उप आंचलिक प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन किया। साथ ही यह भी घोषणा की गयी कि इस सप्ताह के अंतर्गत स्टाफ सदस्यों को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। आंचलिक प्रबंधक महोदय ने सभी स्टाफ सदस्यों से ये अनुरोध किया कि हम सभी अपने – अपने स्तर पर किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार के आचरण में संलिप्त न हों , ताकि हमारे संगठन में ईमानदारी का वातावरण बना रहे। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम की सूत्रधार औद्योगिक विभाग संबंध अधिकारी सुश्री प्रियंका बगड़िया रहीं।

Related Articles

Back to top button