केंद्रीय मंत्री एवं पत्रकार बंधुओं के प्रयास से घंटों में हटाया गया ट्रेन, जन समस्या का हुआ समाधान, दुरुस्त हुआ आवागमन
चलकुशा
चलकुशा(गुरुवार):- प्रखंड के चौबे रेलवे स्टेशन में महीनो से खड़ी माल ट्रेन को हटाया गया बताते चले कि कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय स्टेशन प्रबंधन से किये थे l लेकिन बात नहीं बनने की स्थिति में बरकठा प्रखण्ड के पत्रकार बंधुओं से साझा करते हुए इसकी सूचना केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री सह स्थानीय सांसद सुश्री अन्नपूर्णा देवी को दिया l पत्रकार बंधुओं ने उक्त जन समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किये l समाचार प्रकाशित होते ही सांसद महोदया ने बिना देर किए हुए अपने निजी सचिव अनिल कुमार के माध्यम से रास्ते को अवरुद्ध कर रहे माल ट्रेन को वहाँ से हटाने के लिए रेल मंडल धनबाद के DRM आशीष बंसल से वार्ता कर जल्द हटाने को कहा गया l इस दौरान DRM ने अविलंब कार्रवाई करते हुए वहां ट्रेन हटवा को दिया गया l इस कार्य के लिए तमाम ग्रामीणों समाजसेवियों एवम राजनीतिक दलों के लोगों, अशोक यादव, मथुरा यादव, विनोद पंडित, महादेव चौधरी, बाली राम, सहदेव यादव, अशोक चौधरी, राजेश यादव ,आदि मंत्री के प्रति एवं बरक