किसानो के समर्थन में ऐपवा व माले ने क्रांति दिवस मनाया
चलकुशा से मुन्ना यादव की रिपोर्ट
चलकुशा प्रखंड में ऐपवा माले के नेतृत्व में किसानो के समर्थन में क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया ।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऐपवा के राज्य अध्यक्ष सविता सिंह ने कहा कि मोदी सरकार किसानो के लिए बनाये गये तिनो काला कृषि कानुन वापस ले उन्होंने कहा की केन्द्र सरकार हमेशा कानून के साथ छेड़छाड़ करती है। सविधान के साथ केन्द्र सरकार छेड़छाड़ करना बन्द करे पेगासस जासूसी कांड को न्यायधीश जांच करे।महंगाई इतना बढ गई है कि जानलेवा साबित हो रही है इसलिए सरकार महंगाई पर रोक लगावे आज किसान कई महीनो से आंनदोलन कर रही अपने मांगो को लेकर अडी हुई है फिर भी मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए है यह सरकार गूँगी बहरि की सरकार है यह सरकार पूरे देश को गुलाम बनाने की ओर ले जा रही है मौके पर प्रखंड सचिव अशोक चोधरी ने कहा कि डीजल पैट्रोल गैस सरसों तेल के बढती महंगाई पर रोक लगावे पेगासेस जांच कराने के वजह पुरे मामले को केन्द्र सरकार इस मामले पर पर्दा डाल रही है।धनबाद में छात्रों के साथ लाठी चार्ज करने वाले प्रसासन पर झारखंड सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इस मामले हेमंत सरकार चुप्पी साधे हुए है सरकार को सोचना चाहिए कि छात्र छात्राओं आने वाले समय का भविष्य हैं जो प्रशासन लाठी चार्ज किया है उनलोगों पर सरकार कार्रवाई करे। इस कार्यक्रम में सावित्री देवी, सविता देवी, ममता देवी, यशोदा देवी, टुकनी देवी, समेत अन्य लोग शामिल थे।