कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़ कर मनाया जश्न
कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़ कर मनाया जश्न
कर्नाटक में हुए चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़ कर मनाया जश्न
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: कर्नाटक में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के खुशी में गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से टावर चौक पर खुशियां जा एससीहिर की गई। इस दौरान सैकड़ो कांग्रेसियों ने पटाखा फोड़ कर खुशियां जाहिर की और एक दूसरे को मिठाइ खिलाकर जीत का जश्न मनाया। इस बाबत जिला कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि कर्नाटक में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ था जिसको वहां की जनता ने समझा और सोच समझकर कांग्रेस की झोली में अपना मतदान किया जिसके कारण आज वहां कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनी है अब कर्नाटक के कोने-कोने तक विकास पहुंचेगा और जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ कांग्रेस को जीत दिलाई है उनके उम्मीद को यह पार्टी अवश्य पूरा करेंगी।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने बताया की पढ़े-लिखे कर्नाटक राज्य की जनता ने धर्म की राजनीति करने वालों को हराया है उन्होंने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की हुई है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने जो जंग छेड़ी है वह इसकी जीत है। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में पूर्ण विकास होगा और वहां की जनता को सभी योजनाओ का लाभ मिलेगा।
उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि देशभर में यदि विकास चाहते हैं तो पुनः एक बार कांग्रेस की सरकार बनाएं। मौके पर समीर राज चौधरी लड्डू खान प्रोफेसर मुकेश साहू मदन विश्वकर्मा गोपाल विश्वकर्मा शौकत अली गुलाम मुस्तफा सिकंदर अंसारी कमल सिंह बलराम यादव सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।