एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 2022 – 23 का दो दिवसीय किसान मेला/ गोष्ठी का आयोजन
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 2022 - 23 का दो दिवसीय किसान मेला/ गोष्ठी का आयोजन
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 2022 – 23 का दो दिवसीय किसान मेला/ गोष्ठी का आयोजन
यूपी: माननीय विधायक मऊ मानिकपुर श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अशोक जाटव, जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश खरे की उपस्थिति में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना 2022 – 23 का दो दिवसीय किसान मेला/ गोष्ठी का आयोजन सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मंदाकिनी भवन कालूपुर कर्वी चित्रकूट में किया गया। माननीय विधायक मानिकपुर/ मऊ श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सब्जी, फूल की खेती में काफी संभावना है जिससे कि किसानों की आय में बढ़ोतरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि जनपद में पानी की भी समस्या है लेकिन कम पानी की खेती पर बल दे सकते हैं । उद्यान विभाग से बीज भी दिए जा रहे हैं जो अच्छी क्वालिटी का है सभी लोग इसका प्रयोग करें जिससे आय में वृद्धि हो सके। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश खरे ने कहा कि निश्चित रूप से केंद्र व राज्य सरकार की तरफ से किसानों की आय दुगनी के लिए कार्य कर रही है । किसान सम्मान निधि देकर किसानों के आय में व कई प्रकार की सहायता देकर कार्य कर रही है जिसका गोष्टी के माध्यम से बताया जा रहा है व सभी किसान भाइयों को बीज भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस तरह से सरकार खेती को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि रासायनिक खेती करने से पंजाब में कैंसर की बीमारियां बढी है उस तरह खेती न करके हम प्राकृतिक खेती की ओर चले बिना रासायनिक खेती के प्राकृतिक खेती करें उससे आय में अधिकतम लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा कि इससे शरीर की पौष्टिकता मिलती है कहा कि जनपद में पानी की उपलब्धता कम है इसलिए किसान भाइयों को फल व फूल की खेती करना चाहिए जिससे कि हमारी आय बढ़ेगी ।
उन्होंने कहा कि गोबर की खाद व गोमूत्र का प्रयोग करें तो लागत कम होगा व आय में बढ़ोतरी होगी । कहा कि सभी अधिकारी धरातल पर उतारने के लिए लगे हैं जिससे कि देश और प्रदेश खुशहाल हो सकेगा । जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि यह दो दिवसीय बागवानी विकास योजना का गोष्टी आयोजन किया जा रहा है जो उद्यानिकी मिशन के परिकल्पना है। इसी लिए गेहूं, धान व सामान्य फसलें से आगे बढ़कर खेती करनी चाहिए। उन्होंने कहा फल, फूल की खेती कर सकते हैं जिससे कि आप अपने आय को बढ़ा सकते हैं। कहा कि उद्यान विभाग द्वारा कई योजना चलाई जा रही है इरिगेशन द्वारा पाइप व ट्रैक्टर भी दिया जा रहा है वैज्ञानिक खेती करें जिससे किसान की आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि जनपद के आसपास जिलों हमारी में हमारे एफ़पीओ के माध्यम से सब्जी व मिर्ची का सप्लाई किया जा रहा है जो एक अच्छा कार्य के साथ ही अपनी आय में बढ़ोतरी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो उद्यानिकी विभाग की योजना है उससे लाभ मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि किसान भाई की आय को दुगनी करने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री किसान सिंचाई योजना के तहत स्प्रिंगर के द्वारा सिंचाई को बढ़ावा दिया जा रहा है जो उद्यानिकी मिशन योजना के अंतर्गत वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी के मार्ग निर्देशन में जनपद में कोल्ड स्टोरेज को बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है। कहा कि हमारे यहां पर बागवानी में नींबू का पौधा वह फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे की वित्तीय वर्ष में आय की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत अनुदान भी दिया जाता है। जनपद में पॉलीहाउस के माध्यम से खेती करते हैं तो इससे आमदनी बढ़ेगी। उन्होंने कहा सरकार आमदनी बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है एफ़पीओ के माध्यम से संगठित होकर आप अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। उन्होंने कहा दाल में भी संभावनाएं हैं। जिला उद्यान अधिकारी ने लाभार्थी चयन हेतु पात्रता, चयन हेतु प्रक्रिया, अनुदान वितरण की प्रक्रिया को भी बताया। इस अवसर पर शिवपूजन, छेदीलाल, लालेंद्र सिंह, रामशरण, जवाहरलाल को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्टी मेला में दिवाकर सिंह को मिनी ट्रैक्टर भी दिया गया। गोष्ठी का संचालक शिव कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक श्री राजकुमार, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक गनीवा डॉक्टर चंद्र मणि त्रिपाठी, जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता श्री रवि त्रिपाठी सहित किसान भाई उपस्थित थे।
विजय त्रिवेदी चित्रकूट