उपायुक्त से ग्रामीणों ने की मांग ,
सड़क से हाईवा ट्रांसपोर्टिंग बंद की जाये ,
टंडवा ग्रामीण सड़क पीडब्ल्यूडी से राजधर पीपरवार और टंडवा से सिमरिया पथ में कई महीनों से बिकेबी ट्रासपोर्ट ओर जय अम्बे की कोयला ढुलाई ग्रामीण सड़क घनी आवादी सड़क से अवैध तरीके से हाईवा में ओवर लोडिंग कोयले की ढुलाई धड़ल्ले को बंद करने की मांग दुर्गा सोरेन सेना चतरा उपायुक्त से किया है।
दिए आवेदन में कहा गया हैं आय दिन सड़क दुघर्टना में किसी की मृत्यु होते ही रहता है, ग्रामीणों को अब सड़क पर चलने से डर लग रहा है। कई निर्दोष ग्रामीण राहगीरों को कोल वाहन से मौत हो गया हैं। जय अंबे और बीकेबी ट्रांसपोर्ट कंपनी के हाईवा को ग्रामीणों कई बार विरोध किया पर बिकेबी जय अंबे कंपनी के गुर्गे व अपराधी से धमकी देकर डरा धमका कर चलाया जा रहा है। हाईवा में ओवर लोडिंग के वजह से कोयला गिरने से सड़क मार्ग में कोयले का डस्ट उड़ते रहता है। कई बार छात्र-छात्राओं भी शिकार हो गए हैं। आवेदन का प्रतिलिपि प्रमंडल उत्तरी छोटानागपुर आयुक्त, चतरा पुलिस अधीक्षक, सिमरिया एसडीओ, टंडवा एसडीपीओ,टंडवा इंस्पेक्टर को दिया गया हैं। दुर्गा सोरेन सेना चतरा उपायुक्त से आग्रह किया है की अविलंब ट्रांसपोर्टिंग का कार्य बंद करने की कृपा प्रदान करें अन्यथा बाध्य होकर ग्रामीण सड़क को जाम कर विरोध करने की बात कही हैं।