उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में प्रतिपूर्ति भत्ता वितरण में लाखों का हेराफेरी ,उजागर
उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में प्रतिपूर्ति भत्ता वितरण में लाखों का हेराफेरी ,उजागर
उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में प्रतिपूर्ति भत्ता वितरण में लाखों का हेराफेरी ,उजागर
बरकट्ठा:ईश्वर यादव
हजारीबाग/बरकट्ठा: उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी में छात्रों को मिलने वाली प्रतिपूर्ति भत्ता वितरण करने में गड़बड़ी का मामला सामने आया है।
क्या है मामला जाने….
आपको बता दें कि ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक अनवर हुसैन पर बच्चों को मिलने वाली प्रतिपूर्ति भत्ता कम देने का आरोप लगाया है। इस बाबत ग्रामीण राजकुमार चौधरी, रामप्रसाद, चंद्रिका प्रसाद ने मंगलवार को विद्यालय जाकर प्रधानाध्यापक अनवर हुसैन के द्वारा प्रतिपूर्ति भत्ता को लेकर बांटने को कहा। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को प्रतिपूर्ति भत्ता कम दिया जा रहा है।
जानिए क्या कहा प्रधानाध्यापक ने
प्रधानाध्यापक अनवर हुसैन ने कहा कि प्रतिपूर्ति भत्ता विद्यालय के सरस्वती वाहिनी माता समिति में पैसा आया है जहां प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों के बीच बांटा गया। मुझ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।
यह भी जाने
आपको बताते चलें कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय झुरझुरी यह नाम का उच्च विद्यालय है मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ग्रामीणों के जानकारी के अनुसार यह शिक्षा का स्कूल नहीं बल्कि राजनीत का स्कूल बना हुआ है । यह विद्यालय शुरू से ही सुर्खियों में रहा है , कभी आपस में ही शिक्षक भीड़ जाता है तो कभी बच्चों के साथ दूरव्यवहार से शिक्षक पेश होते हैं इतना ही नहीं यह स्कूल में जब से समिति का गठन हुआ है उसके बाद से यह स्कूल दो गुट में बटा हुआ है । मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि यह स्कूल में जो प्रतिपूर्ति भत्ता सरकार के अनुसार बच्चों को दिया जाना था उस प्रकार से ना देकर कुछ विचोलियो के माध्यम से पैसे की हेराफेरी किया गया है । आपको यह भी बता दें कि जब संवाददाता ने इस स्कूल में पड़ताल करने पहुंचा तो ग्रामीणों के द्वारा कई अन्य गड़बड़ियां भी बताया गया ।