इचाक थाना कैंपस में आरोग्यम हॉस्पिटल के सहयोग से किया गया डीप बोरिंग, दूर हुई पेयजल संकट
एसपी, प्रशिक्षु आईपीएस और जिप अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन
हजारीबाग:-
हजारीबाग जिलांतर्गत इचाक प्रखण्ड के इचाक थाना परिसर में पेजजल की घोर संकट को देखते हुए हजारीबाग के एकलौते सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से यहां डीप बोरिंग और कई शौचालयों का मरम्मती कार्य कराया गया है। बुधवार की देर शाम को हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे, प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी ऋषभ गर्ग और हजारीबाग के जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। मौके पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे और प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ गर्ग ने संयुक्त रूप से आरोग्यम हॉस्पिटल के संचालक हर्ष अजमेरा के इस सहयोग के प्रति आभार जताया और डीप बोरिंग जनता के नाम समर्पित करते हुए कहा कि अब थाना परिसर में लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा और शौचालय की भी सुविधा मिलेगी। हजारीबाग के जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता ने भी आरोग्यम हॉस्पिटल के जनहित के इस पहल की सराहना की ।
आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया की जैसे ही उन्हें जानकारी हुई की इचाक थाना परिसर में पेयजल का घोर संकट हैं और यहां निर्मित शौचालय में मरम्मती की आवश्यकता हैं उन्होंने तुरंत आरिग्यम हॉस्पिटल के सामाजिक दायित्व निर्वहन अंतर्गत यहां डीप बोरिंग कराया और सभी शौचालयों का मरम्मती कराया। उन्होंने कहा की हम सामाजिक दायित्व निर्वहन समाज के विभिन्न जरुरी कार्यों को मध्यम से सहयोग को तत्पर हैं और भविष्य में भी हमारा यह प्रयास जारी रहेगा। मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे ।