आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार ने धूमधाम से मनाया अपना 7 वां स्थापना दिवस सह डॉक्टर्स डे
डॉक्टरों ने रैंप पर किया कैटवाक तो थम गई सबकी निगाहें, आरोग्यम परिवार ने खूब किया इंजॉय
आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार ने धूमधाम से मनाया अपना 7 वां स्थापना दिवस सह डॉक्टर्स डे
डॉक्टरों ने रैंप पर किया कैटवाक तो थम गई सबकी निगाहें, आरोग्यम परिवार ने खूब किया इंजॉय
टीम वर्क की भावना के साथ समर्पित भाव से सेवारत आरोग्यम परिवार चिकित्सा के क्षेत्र में गढ़ रहा है नित नया आयाम- सुनील अजमेरा
हजारीबाग: हर साल की तरह इस साल भी नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर हजारीबाग के एकलौते निजी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने संपूर्ण हॉस्पिटल परिवार के साथ अपना 7 वां स्थापना दिवस सह डॉक्टर्स डे बड़े ही धूमधाम से हॉस्पिटल परिसर में मनाया। आरोग्यम हॉस्पिटल के 7 वें स्थापना दिवस सह डॉक्टर्स डे समारोह की विधिवत शुरूआत हॉस्पिटल संचालक सुनील जैन, हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ.रजत चक्रवर्ती, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ.बी.एन.प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद सामूहिक गणेश वंदना और गणेश वंदना पर सामूहिक नृत्य प्रदर्शन ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। जिसके बाद अस्पताल कर्मियों गीत संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति कर समा बांध दिया। समारोह का सबसे खूबसूरत पल तब आया जब हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टरों ने रैंप पर कैटवाक किया तो सबकी निगाहें
थम सी गई। कई डॉक्टरों ने अपनी पत्नी के साथ रैंप करते दिखे तो भारी भरकम शरीर लेकर जब हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. रजत चक्रवर्ती बचना ए हसीनों लो मैं आ गया.. गीत पर कैटवॉक करने पहुंचे तो तालियों की गूंज से पूरा हॉल गूंज उठा। हॉस्पिटल के निदेशक सह युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने अपनी पत्नी प्रीति के साथ रैंप कर सबका मन मोह लिया।
आरोग्यम परिवार ने मिलकर समारोह के दौरान हॉस्पिटल के 7 वें स्थापना दिवस, डॉक्टर्स डे और हॉस्पिटल के एनेस्थेसिस्ट डॉ.मनीष कुमार का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी, सफाई कर्मी सहित अन्य कर्मियों को उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया ।
आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार के सदस्यों ने समारोह को
खूब किया इंजॉय किया और कार्यक्रम के अंत पर सबों ने सामूहिक भोज का भी लुप्त उठाया ।
समारोह के दौरान हॉस्पिटल संचालक सुनील जैन ने कहा की टीम वर्क की भावना के साथ समर्पित भाव से सेवारत आरोग्यम हॉस्पिटल परिवार चिकित्सा के क्षेत्र में नित नया आयाम गढ़ रहा है। हॉस्पिटल निदेशक हर्ष अजमेरा ने हॉस्पिटल के 7 साल के सफलतम सफर पूर्ण होने पर पूरे अस्पताल परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि कई चुनौतियों का सामना कर हम हजारीबाग में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं और आने वाले समय में ओर भी बेहतर करते हुए कोशिश करेंगे की हजारीबाग से इलाज के लिए किसी को महानगरों की ओर रुख नहीं करना पड़े ।