आरोग्यम हॉस्पिटल के निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में उमड़ा मरीजों का सैलाब, 233 मरीजों ने कराया चिकित्सीय जांच, दर्जनों लोगों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड ……..
एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विभिन्न चिकित्सीय जांच में मिलेगा विशेष छूटl
आरोग्यम हॉस्पिटल के निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप में उमड़ा मरीजों का सैलाब, 233 मरीजों ने कराया चिकित्सीय जांच, दर्जनों लोगों ने बनवाया आयुष्मान कार्ड ……..
एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर विभिन्न चिकित्सीय जांच में मिलेगा विशेष छूटl
सोशल रिस्पांसिबिलिटी के निर्वहन को हॉस्पिटल परिवार है तत्पर – हर्ष अजमेरा l
हजारीबाग : शहर के निजी हॉस्पिटल एचजेडबी आरोग्यम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में सोमवार को निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप सह एक दिवसीय आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का कैंप आयोजन का सफल आयोजन किया गया। कैंप में इलाज कराने वाले मरीजों का सैलाब उमड़ा और कूल 233 लोगों ने यहां पहुंचकर अपना चिकित्सीय जांच कराए एवं दर्जनों लोगों ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान गोल्डन का निर्माण कराकर कैंप का लाभ उठाया। कैंप का उद्घाटन निर्धारित समय पर हुआ। इसका उद्घाटन हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ.रजत चक्रवर्ती, डिप्टी सुप्रीटेंडेंट डॉ. बी.एन.प्रसाद और हॉस्पिटल निदेशक हर्ष अजमेरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कैंप में लैप्रोस्कोपिक सह जेनरल सर्जन डॉ.बी. एन.प्रसाद, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ.रविजीत प्रकाश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.ललित गुप्ता और जेनरल फिजिशियन डॉ.मधुमिता कुजुर ने अपने से संबंधित विभाग के जरूरतमंद मरीजों का इलाज करते हुए उचित चिकित्सीय परामर्श दिया। न्यूरोपैथी का भी मुफ़्त जांच हुआ। मौके पर आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि हॉस्पिटल परिवार अपने सोशल रिस्पांसिबिलिटी के निर्वहन को पूरी तरह तत्पर है। हमारा लक्ष्य है कि समाज में
स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए और इस दिशा में हम हमेशा प्रयासरत रहे हैं। इस कैंप के माध्यम से लोगों ने निःशुल्क अपना उचित चिकित्सा परामर्श ग्रहण किया और आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के इच्छुक लोगों ने अपना कार्ड बनवा कर कैंप का लाभ उठाया। हर्ष अजमेरा ने बताया कि आगामी 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के अवसर पर पुनः
किफायती दरों पर विशेष पैकेज पर आरोग्यम हॉस्पिटल परिसर में ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिसकी निर्धारित दर बाज़ार में लगभग ब्लड शुगर (फास्टिंग व पीपी) ₹140, सीबीसी ₹400 , लिपिड प्रोफाइल ₹700, यूरिक एसिड ₹150, ईसीजी ₹300 , क्रिटनिन ₹400, चेस्ट एक्सरे ₹400, इको या टीएमटी ₹1800 और पोस्ट चेक अप कंसल्टेशन बाय कार्डियोलॉजिस्ट ₹500 हैं यानी कुल 4510 रू का जांच इस विशेष कैंप में आरोग्यम हॉस्पिटल द्वारा किफायती दर पर विशेष पैकेज के तहत सिर्फ ₹ 3500 में किया जाएगा। जांच कराने वाले लोगों को कुल ₹1010 की छूट दी जाएगी साथ ही अनुभवी और हृदय रोग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा ।
आरोग्यम हॉस्पिटल के
निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैंप सह एक दिवसीय आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्माण शिविर को सफल बनाने में हॉस्पिटल की एडमिस्ट्रेटर जया सिंह, हॉस्पिटल प्रबंधन से जुड़े रवि सिंह, राकिब फैजी, अस्पताल कर्मी ममता कुमारी, पूजा कुमारी, सुषमा कुमारी, कुंती कुमारी, इरशाद अंसारी, नाजिया परवीन, ओम प्रकाश, सुमन कुमारी सहित अन्य लोगों का सारहनीय योगदान रहा ।