Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षाहेल्थ

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

हजारीबाग: आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मटवारी स्थित सिटी कैंपस सभागार में हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, डेमोटांड़ की ओर से गुरुवार को नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शिविर में आए डॉक्टरों के 12 सदस्यीय टीम ने 200 से अधिक विद्यार्थियों के दांतों की जांच कर दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया। विद्यार्थियों के साथ साथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव सहित कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों ने भी अपने दांतों की जांच कराई और दंत चिकित्सक से उचित परामर्श लिया।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि विद्यार्थियों में दांतों की साफ-सफाई और देखभाल को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया था। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के साथ साथ लोगों को यह संदेश दिया कि दांत शरीर के आवश्यक अंगों में शामिल है। इसलिए इसके सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। वहीं डॉ कुलश्रेष्ठ मिश्रा ने कहा कि कई बार हम दांत की समस्या को मामूली मानकर नज़रअंदाज़ कर देते हैं। लेकिन बाद में यही पायरिया, कैविटी, मसूड़ों का दर्द जैसे बड़े रोग के रूप में सामने आते हैं। इसलिए दांतों के प्रति जागरूकता आवश्यक है। शिविर के दौरान डॉ कुलश्रेष्ठ मिश्रा के अलावा डॉ साहिल, डॉ शोविक चंद्रा, डॉ निकुंज नलिनी, डॉ प्रियंका भारती, डॉ अल्पना कुमारी, डॉ अंबिका सिन्हा, डॉ मारिया, डॉ पल्लवी सिन्हा, डॉ अनुष्का, डॉ स्वाति

सिन्हा व पीआरओ राजकुमार दास मौजूद थे, जिन्होंने दांतों की जांच कर नि: शुल्क दवाइयां वितरित की और उचित परामर्श भी दिए। इस आयोजन के लिए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज एंड हॉस्पिटल, डेमोटांड़ के सचिव प्रवीण श्रीनिवास के साथ साथ शिविर में शामिल डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया है।

Related Articles

Back to top button