अवैध खनन व दस्तावेजों को लेकर चलाया गया सघन जांच अभियान
अवैध खनन व दस्तावेजों को लेकर चलाया गया सघन जांच अभियान
अवैध खनन व दस्तावेजों को लेकर चलाया गया सघन जांच अभियान
रामगढ़: जिले में अवैध खनन व खनिजों के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
अपको बता दे कि इसी क्रम में देर रात को अवैध खनन व दस्तावेजों के विरुद्ध जिला परिवहन पदाधिकारी श्री सौरभ प्रसाद एवं मोटर वाहन निरक्षक श्री सूरज हेम्ब्रम द्वारा गोला एवं मांडू क्षेत्र में चलाए गए सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी संख्या में माल वाहनों की जांच की गई इस दौरान पॉल्यूशन, फिटनेस, ऑथराइजेशन, ओवरलोड, परमिट वायलेशन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने सहित
अन्य पैमानों की जांच के क्रम में कुल 2.45 लाख रुपए का चालान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी सौरभ कुमार ने अवैध खनन व बिना वैध दस्तावेजों के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी इस दिशा में तीव्र गति से कार्य किया जाएगा। जांच अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा प्रबंधक श्री विकी आनंद पुलिस बल सहित अन्य उपस्थित थे।