अपनी मांगों को लेकर कृषक मित्रों का भूख हड़ताल
अपनी मांगों को लेकर कृषक मित्रों का भूख हड़ताल
अपनी मांगों को लेकर कृषक मित्रों का भूख हड़ताल
गिरीडीह, मनोज कुमार।
गिरीडीह: अपनी मांगों को लेकर कृषक मित्रों का भूख हड़ताल और आमरण अनशन चौथे दिन शुक्रवार को भी बस स्टैंड रोड़ स्थित झामुमो जिला कार्यालय में जारी रहा। झारखंड प्रदेश कृषक मित्र महासंघ के के बैनर तले जिले के कृषक मित्र भूख हड़ताल पर डटे हुए हैं। महासंघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव इसका नेतृत्व कर रहे हैं। धरना पर बैठे घनश्याम कुशवाहा,अजय सिंह,मोहन वर्मा की तबीयत बिगड़ने के बाद स्वास्थ विभाग के द्वारा लगातार चिकित्सा सुविधा का सलाह दिया जा रहा है। चौथे दिन भी गिरिडीह के विधायक एवं उनके कोई भी प्रतिनिधि कृषक मित्रों का तबियत और हाल चाल लेने और देखने तक नहीं आए है। अपनी मांगों को लेकर राज्य भर के कृषक मित्र सत्ता पक्ष के विधायक के आवास पर आंदोलन कर रहे हैं। कृषक मित्र का मुख्य मांग मानदेय लागू कर सेवा स्थाईकरण करना, जन सेवक के पद पर 50% आरक्षण समेत अन्य मांग शामिल है। गिरिडीह के कृषक मित्र जो आमरण अनशन पर बैठे हैं उनमें से ज्यादातर लोगों का तबीयत भी बिगड़ने लगा है।
इस बाबत जिला अध्यक्ष ने बताया कि पूरे राज्य भर में कृषक मित्र अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं गिरिडीह में भी हम लोग सभी कृषक मित्र झामुम जिला कार्यालय में भूख हड़ताल पर हैं लेकिन आज चौथा दिन बीतने को है लेकिन विधायक और प्रतिनिधि में से कोई नहीं अभी तक मिलने पूछने तक आए हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि गोड्डा एवं अन्य स्थान पर कृषक मित्रों की तबियत काफ़ी खराब हो चुकी है। न्यूज़ के माध्यम से मुख्यमंत्री कृषि मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक मामले से अवगत भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक कृषक मित्रों की मांगो में कोई सकारात्मक आश्वासन नहीं दिया है। कहां की जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक यह धरना और आमरण अनशन जारी रहेगा। कृषक मित्रों में अजय सिंह घनश्याम कुशवाहा मोहम्मद आलम अंसारी नरेश राम राजेश प्रसाद किरण कुमारी मोहन प्रसाद वर्मा अमित सिन्हा मनोज कुमार राम परमेश्वर हाजरा रामचंद्र यादव अवध किशोर राय रसिक हसन संदीप प्रियदर्शी आदि शामिल है।