अगामी लोकसभा चुनाव ओर गांडेय विधानसभा का उप चुनाव को लेकर सोमवार को डीसी ऑफिस स्थित सभागार में एक बैठक की गई।
अगामी लोकसभा चुनाव ओर गांडेय विधानसभा का उप चुनाव को लेकर सोमवार को डीसी ऑफिस स्थित सभागार में एक बैठक की गई।
अगामी लोकसभा चुनाव ओर गांडेय विधानसभा का उप चुनाव को लेकर सोमवार को डीसी ऑफिस स्थित सभागार में एक बैठक की गई।
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: अगामी लोकसभा चुनाव ओर गांडेय विधानसभा का उप चुनाव को लेकर सोमवार को डीसी ऑफिस स्थित सभागार में एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DC नमन प्रियेश लकड़ा ने किया। इस बैठक में विभिन्न कोषांगो के अधिकारी राजनीतिक पार्टी के नेता उपस्थित रहे। इस दौरान डीसी ने भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन को बैठक के समक्ष प्रस्तुत किया और चुनाव से संबंधित कई जानकारियां दी। कहा की लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव ओर गांडेय विधानसभा का उप चुनाव सभी के सहयोग से शान्ति पूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सकता है। इसलिए आप सभी की जिम्मेवारी बनती है की इस महापर्व में अपना योगदान दें। DC ने कहा की चुनाव से संबंधित जो भी गाइड लाइन भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिया गया है इसका पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा।
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां तेज़ गति से की जा रही है। साथ ही प्रशिक्षण का कार्य भी चल रहा है।
मौके पर एसपी दीपक कुमार शर्मा एसडीएम विस्पुते यशवंत श्रीकांत, प्रशीक्षु आईएएस दीपेश कुमारी उप निर्वाचन पदाधिकारी अन्य अधिकारी झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष हरविंदर सिंह बग्गा समेत अन्य पार्टी के नेता उपस्थित थे