अंकिता सहाय द्वारा करीबन 35 बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही जरूरत अनुसार उन बच्चों में दवाइयां भी बांटी गई
अंकिता सहाय द्वारा करीबन 35 बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही जरूरत अनुसार उन बच्चों में दवाइयां भी बांटी गई
अंकिता सहाय द्वारा करीबन 35 बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही जरूरत अनुसार उन बच्चों में दवाइयां भी बांटी गई
गिरिडीह, मनोज कुमार।
गिरिडीह: इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाइन द्वारा सहाय निवास में हेल्थ केयर प्रोजेक्ट के तहत डॉक्टर अंकिता सहाय द्वारा करीबन 35 बच्चों का हेल्थ चेकअप किया गया साथ ही जरूरत अनुसार उन बच्चों में दवाइयां भी बांटी गई, दवाइयां क्लब मेंबर रीता सहाय और उषा केडिया द्वारा उपलब्ध करवाया गया। चेकअप के बाद बच्चों के बीच डॉक्टर अंकिता सहाय ने स्वेटर एवं क्रिसमस कैप बांटा, और क्लब की ट्रेजर कविता राजगढ़िया संताक्लॉज बनकर बच्चों को टॉफी एवं गिफ्ट्स बाटी। और काफी उल्लास से बच्चों ने मेंबर्स के साथ क्रिसमस एंजॉय किया। साथ ही क्रिसमस के मौके पर आईएसओ राखी झुनझुनवाला ने उन्हीं बच्चों के बीच एक ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया और चार विजय प्रतिभागियों को प्राइस देकर पुरस्कृत भी किया।अन्नपूर्णा प्रोजेक्ट के तहत 11 बुजुर्गों को पूड़ी सब्जी के पैकेट एवं ठंड को देखते हुए कंबल भी बांटे। क्लब द्वारा संचालित संरक्षण सेंटर की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए बड़ी,पापड़,अचार का स्टॉल लगाया गया जिसे काफी उत्साह से मेंबर्स ने खरीदा और यह अचार, बड़ी, पापड़ मार्केट में भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
प्रोजेक्ट के बाद स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेते हुए मेंबर्स ने काफी धूमधाम से क्रिसमस का सेलिब्रेशन किया। यह सारा आयोजन क्लब की संस्थापिका पीडीसी पूनम सहाय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रेसिडेंट अर्चना कुमारी,पास्ट प्रेसिडेंट रंजना बगैरिया , सेक्रेटरी सोनाली तरवाय, एडिटर स्मृति आनंद और क्लब के अधिक से अधिक मेंबर उपस्थित थे।