Breaking Newsउत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजीताजा खबरलाइव न्यूज़शिक्षा

UG अंतिम साल के 52 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन, सपा विधायक ने किया सम्मानित |

UG अंतिम साल के 52 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन, सपा विधायक ने किया सम्मानित |

सहसवान के राजकीय महाविद्यालय में उपकरण वितरण कार्यक्रम: UG अंतिम साल के 52 विद्यार्थियों को मिले स्मार्टफोन, सपा विधायक ने किया सम्मानित |

संवाददाता : अजयपाल यादव

बदायूं: सहसवान तहसील क्षेत्र के नाधा के राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ | कार्यक्रम में स्नातक अंतिम वर्ष के 52 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए | फोन पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे |

 

सपा विधायक बृजेश यादव ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन |

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सपा विधायक बृजेश यादव पहुंचे थे | उन्होंने और प्राचार्य जेपी यादव ने सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया | विधायक बृजेश यादव ने कहां की जिस नियत से छात्र-छात्राओं के हाथ में यह स्मार्टफोन दिए गए हैं| सभी छात्र इसका सदुपयोग करें | सभी को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी | कहा कि महाविद्यालय में शिक्षक नहीं है | जिसको लेकर वह शासन से मांग करें |

 

शिक्षक को बढ़ावा देना है उद्देश्य: वही प्राचार्य जेपी यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्मार्टफोन व टैबलेट वितरित किया जा रहा है | बीती शासन काल में शुरू हुई योजना दूसरे शासन काल में भी चली आ रही है | इसका उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है |

 

छात्र छात्राओं को आज के परिवेश में इंटरनेट युग से जुड़कर शिक्षा क्षेत्र में बेहतर उपयोगी है | कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी मालिक ने किया | इस दौरान प्रधान महेशचंद्र, अवधेश यादव, नवाब सिंह, दीनदयाल, आदि लोग उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button