Breaking Newsझारखण्डताजा खबरदिल्लीदेशबिहारमहाराष्ट्रलाइव न्यूज़हेल्थ

Omicron Variant के मामले महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान में सबसे अधिक मिल रही है , तीसरे नंबर पर दिल्‍ली, चार हजार के पार केस हो चुकी है

Omicron Variant के मामले महाराष्‍ट्र और राजस्‍थान में सबसे अधिक मिल रही है , तीसरे नंबर पर दिल्‍ली, चार हजार के पार केस हो चुकी है

नई दिल्‍ली (एएनआई)। देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों में बताया गया है कि देश में इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,033 केस हो चुकी है जिस  राज्‍यों से ओमिक्रोन के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं उनके शीर्ष राज्‍य शामिल हैं। इनमें महाराष्ट्र से 1216 केस और राजस्थान में 529 केस मामले हैं। इसके अलावा देशभर में 1,552  मरीज ठीक हो चुके है ।

 

राज्‍यवार ओमिक्रोन की स्थिति :- 

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं महाराष्‍ट्र में 1216 केस  हैं जबकि 454 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर शामिल राजस्‍थान में 529 केस  हैं जबकि 305 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसी तरह से ओमिक्रोन के मामलों में दिल्‍ली तीसरे स्‍थान पर चल रही  है और यहां पर इस वैरिएंट के 500 से अधिक केस  हैं जबकि 57 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। रविवार को ओमिक्रोन के देश में 552 नए केस  सामने आए थे, जिसके बाद इसके कुल केस  की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई थी। शनिवार को देश में ओमिक्रोन के कुल 3,071 केस  थे।

Related Articles

Back to top button