Breaking Newsताजा खबरदेशराजनीतिहेल्थ
M. P.G.E बिजनेस मसरूम कंपनी के द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है।
गया ब्यूरो रिपोर्ट:-
MPG E बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए एक अच्छी पहल की ओर जा रही है इस कंपनी ने स्वरोजगार से सभी बेरोजगार युवकों को जोड़ा जा रहा है और घर बैठे मशरूम की खेती कर अच्छी से अच्छी आमदनी कमा सकेंगे जी मैं बात कर रहा हूं । बिहार राज्य के गया जिला के गुरुआ प्रखण्ड झेत्र के बेलबीघा गांव में M.P.G.E बिजनेस कंपनी के स्टाफ अनिल कुमार एवं हसनैन अली के द्वारा मोहम्मद सिराज एवं समस्त ग्रामीण जनता को मसरूम की ट्रेनिंग देकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार में आने की सलाह देते हुए कहा कि M.P.G.E बिजनेस कंपनी में जुड़कर प्रति महीने 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं