Breaking Newsझारखण्डताजा खबरलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

JSSC CGL परीक्षा आज पहला दिन,इंटरनेट सेवा बंद रहने से दुकानदार समेत अन्य लोगों को हुई परेशानी ।

JSSC CGL परीक्षा आज पहला दिन,इंटरनेट सेवा बंद रहने से दुकानदार समेत अन्य लोगों को हुई परेशानी ।

JSSC CGL परीक्षा आज पहला दिन,इंटरनेट सेवा बंद रहने से दुकानदार समेत अन्य लोगों को हुई परेशानी ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: JSSC CGL परीक्षा को लेकर शनिवार को इंटरनेट सेवा बंद रहने से दुकानदार समेत अन्य लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दुकानदारों ने इंटरनेट सेवा बहाल नहीं रहने के कारण हुई परेशानियों की जानकारी दी। दरअसल जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर पूरे झारखंड में सुबह से दोपहर के 2:00 तक नेट सेवा पूरी तरह से बन्द कर दी गई थी।

बता दें कि प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं अधिकारियों के साथ बैठक की थी और परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया था इसी को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

दुकानदारों ने बताया कि इंटरनेट सेवा बंद रहने से ऑनलाइन पेमेंट लेने में परेशानी हुई वही साइबर कैफे दुकानदारों को अत्यधिक परेशानी हुई नेट सेव नहीं रहने के कारण कार्यालय में भी काम पूरी तरह से ठप पड़ा रहा। हालांकि दोपहर के बाद इंटरनेट सेवा फिर से बहाल होने के बाद लोगों ने चैन की सांस लिया।

Related Articles

Back to top button