Breaking Newsअपराधझारखण्ड
jpsc एग्जाम घोटाले में अभ्यर्थी अब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सातवीं सिविल सेवा परीक्षा की पीटी का रिजल्ट एक नवंबर को जारी हुआ था। इसी के साथ शुरू हुआ विरोध 55वें दिन भी जारी रहा। छात्र नेता मनोज यादव और देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि पीटी रिजल्ट रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा। क्योंकि, कट ऑफ से कम अंक लाने वाले अभ्यर्थी पास कर गए हैं। कट ऑफ से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थी फेल हैं।
ओएमआर शीट गायब होने के बाद भी 49 अभ्यर्थी पीटी में पास कर गए। छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक लाख पोस्टकार्ड भेजने का लक्ष्य रखा गया है। अधिक से अधिक अभ्यर्थी पोस्टकार्ड भेजकर पीटी रद्द कराने में अपना सहयोग सुनिश्चित करें।