Breaking Newsताजा खबरदेश

IRCTC ने यात्रियों को दिया ऑफर, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं 

5 रात और 6 दिन का हवाई पैकेज 

संयुक्ता न्यूज डेस्क

ट्रैवलिंग करने वाले, नई-नई जगहों पर घमुने के शौकीन यात्रियों के भारत सरकार की तरफ से बड़ी खुशखबरी है. जिन्हें घुमने का बेहद शौक है, जो ट्रैवल करना बहुत पसंद करते हैं उनके लिए यह ऑफर फायदेमंद हो सकता है. किसी को धार्मिक स्थलों का भ्रमण करना पंसद है, तो किसी को पहाड़ों की वादियां में घुमना पंसद है, किसी को समुद्र का किनारा पसंद है, तो किसी को जंगलों की सैर पसंद है. भारत की अर्थव्यवस्था को टूरिस्म से ही सबसे ज्यादा फायदा होता है. इसलिए भारत सरकार इस पर पूरी तरह से गौर फरमाती है और अतिथियों का भरपूर ख्याल रखा जाता है. बता दें कि भारत एक ऐसा देश है जहां चारों मौसम समय पर आते हैं. घूमने के लिए एक से बढ़कर एक मशहूर जगह है. जिसके लिए सरकार करोड़ों के फंड भी खर्च करती है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि लोगों आईआरसीटीसी ने किस तरह के और कहां के पैकेज दे रहे हैं.

दरअसल भारत के अमृत महोत्तसव के तहत आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए हर प्रकार के टूर पैकेज निकाल रहा है. इस बार आईआरसीटीसी यात्रियों के लिए मैसूर, कूर्ग और ऊटी के लिए खास हवाई पैकेज लेकर आया है. बता दें कि इस पैकेज का नाम SERENE MYSURU-COORG-OOTY रखा गया है. जिसमें 5 रात और 6 दिन का पैकेज यात्रियों को दिया जाएगा और यह टूर 11 अप्रैल 2022 से शुरू हो जाएगी. इस दौरान वो मैसूर में यात्री सेंट फिलोमेनस चर्च, मैसूर चिड़ियाघर आदि घूमेंगे. वहीं कूर्ग में अलकावेरी, तालाकावेरी मंदिर, भागमंडल, अभय जलप्रपात, कॉफी एस्टेट, ओंकारेश्वर मंदिर और वास्तुकला की गोथिक शैली की यात्रा करेंगे. इसके बाद सभी ऊटी के लिए निकल जाएंगे.

Related Articles

Back to top button