संयुक्ता न्यूज डेस्क
नई दिल्ली – भारत के अमृत महोत्तसव के तहत आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए हर प्रकार के टूर पैकेज निकाल रहा है. इस बार रेलवे ने अपने धार्मिक प्रेमी यात्रियों के लिए खास टूर पैकेज निकाला है. जिसका नाम रामजन्मभूमी दर्शन, पूरी-गंगासागर यात्रा है. जिसकी शुरूआत 21 मार्च से होगी. जिसमें 9 रात और 10 दिन का पैकेज यात्रियों को दिया जाएगा. जिनमें जगन्नाथपुरी, गंगासागर, गया, बैद्यनाथ मन्दिर के दर्शन के अलावा अयोध्या में रामलला और काशी विश्वनाथ वाराणसी का ट्रिप शामिल है. बता दें कि यात्रा का मुख्य आर्कषण अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), बैद्यनाथ मन्दिर (झारखंड), गंगासागर, काली मंदिर (कोलकाता), पुरी में जगन्नाथ मन्दिर और कोणार्क मन्दिर, गया में विष्णुपाद मन्दिर आदि धार्मिक स्थल शामिल है. इन सभी जगहों के दर्शन करवाए जाएंगे. आईआरसीटीसी केवल 9,450 रूपये प्रति व्यकित यह पैकेज दे रहा है. यात्रा के दौरान यात्रियों को नाश्ता, दोपहर का खाना, रात का खाना दिया जाएगा, जोकि शुद्ध शाकाहारी होगा.