Breaking Newsझारखण्डताजा खबर

Indian Pilots Day पर मिला पुरस्कार

कैप्टन एसपी. सिन्हा को दिया पुरूष्कार

संयुक्ता न्यूज डेस्क

रांची –  झारखंड राज्य के नागर विमानन द्वारा संचालित ग्लाइडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शनिवार को Indian Pilots Day के अवसर पर दिल्ली फ्लाइंग क्लब लिमिटेड द्वारा उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया. इस कार्यक्रम में कैप्टन एसपी. सिन्हा, निदेशक संचालन को भारत और एशिया महाद्वीप में ग्लाइडिंग प्रशिक्षण उड़ान को झारखंड राज्य में अग्रणी स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया.

मालूम हो कि यह पुरस्कार Indian Pilots Day के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में अग्रणी रहने वाले संस्था और Pilots को प्रदान करने की परंपरा रही है. जिसे स्व0  बीजू पटनायक के एविएशन योगदान के लिए प्रायोजित किया जाता है. जिसमें Air India, Private Airlines, Govt. Aviation Sector एवं National Aero Sports की सहभागिता शामिल रहती है. पुरस्कार का वितरण BRICS के चेंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन डॉक्टर बीबीएल मधुकर द्वारा चयनित Pilots को प्रदान किया गया है.

Related Articles

Back to top button