Breaking Newsझारखण्ड
ECL मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह ने किया कोलियरी अभिकर्ता कार्यालय का उद्घाटन,
ईसीएल मुगमा एरिया के महाप्रबंधक बीसी सिंह द्वारा मंगलवार को लखिमाता कोलियरी में अभिकर्ता कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इससे पूर्व लखिमाता कोलियरी में कर्मियों एवं पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने मौके पर कहा कि ईसीएल मुगमा एरिया के मजदूर काफी कुशल है। उन्हें पता है कि क्या करना है। विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यहां की टीम काफी अच्छी है। आफिसर, मजदूर, यूनियन, जेसीसी मेम्बर के चलते मुगमा एरिया विकास की नई उच्चाइयों तक पहुंचेगा।