Breaking Newsझारखण्डताजा खबरमनोरंजनलाइफस्टाइललाइव न्यूज़शिक्षा

CBSE परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थी के चेहरे पर आई खुशी, जाने कौन किया टॉपर ।

CBSE परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थी के चेहरे पर आई खुशी, जाने कौन किया टॉपर ।

 

CBSE परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थी के चेहरे पर आई खुशी, जाने कौन किया टॉपर ।

गिरिडीह, मनोज कुमार।

गिरिडीह: सीबीएसई द्वारा आयोजित द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य तथा दशम का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित हुआ।बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि द्वादश विज्ञान में 75,वाणिज्य में 28 एवं दशम में 227 भैया-बहन परीक्षा में शामिल हुए।द्वादश विज्ञान में उमेश कुमार यादव 93.2%, वाणिज्य में प्रियंका कुमारी 93.8% एवं दशम में कुंदन कुमार 95•4%अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने।

विद्यालय परिवार एवं प्रबंधकारिणी समिति ने परीक्षा परिणाम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।बच्चे बेहतर परीक्षा परिणाम पाकर संतुष्ट नजर आ रहे थे।मौके पर राजेश सिन्हा,राजीव रंजन,अशोक ओझा,अजीत मिश्रा,विकास कुमार,श्रीप्रवीणजी,कोकिलचंद,सौरभ सुमन आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button